आशुतोष टण्डन ने इस्माइलगंज प्रथम व द्वितीय वार्ड में विभिन्न कार्यों का किया शिलान्यास

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन ने आज  इस्माइलगंज प्रथम, द्वितीय वार्डो में 520.76 लाख रूपये के 11 इंटरलाँकिंग सड़कोें का ( जल निकासी हेतु नाली सहित) शिलान्यास  किया है। उन्होंने 41.45 लाख के दो अन्य कार्यो को भी शीघ्र प्रारम्भ किये जाने की घोषणा की है। नगर विकास मंत्री द्वारा शिलान्यास किये कुल 13 कार्यों में इंटरलाँकिंग, सड़क निर्माण आदि शामिल हैं। सभी काम जिला नगरीय विकास अभिकरण लखनऊ द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अल्पविकसित एवं मलिन बस्ती विकास योजना अंतर्गत किए जायेंगे।
लखनऊ पूर्वी विधान सभा क्षेत्र में इस्माइलगंज स्थित वी0डी0 पैलेस परिसर में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम के नगर विकास मंत्री ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले तीन वर्षो में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरे प्रदेश का रूपान्तरण  और विकास द्रुत गति से हो रहा है। जो लखनऊ 2016 में स्वच्छता के पैमाने पर 269 नम्बर पर था वह आज 12 वें नम्बर पर आ चुका है। स्मार्ट सिटी बनने की ओर अग्रसर है और आशा है कि अगले वर्ष तक लखनऊ देश के अग्रणी शहरों में होगा।

टण्डन ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार  केन्द्र सरकार द्वारा चयनित प्रदेश के 10 नगर निगमों के साथ-साथ शेष 07 नगर निगमों को स्मार्ट सिटी के रूप में अपने साधनों से विकसित करेगी। उन्होंने बताया कि जल्दी ही लखनऊ के सभी 06 लाख घरों से दरवाजे-दरवाजे कूड़ा उठान व्यवस्था की निगरानी की जायेगी और कन्ट्रोल एण्ड कमान्ड सेन्टर पर उसका डाटा उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि नगरों में भू-जल के इस्तेमाल को कम करके भूतल पर उपलब्ध जल के इस्तेमाल पर सरकार काम कर रही है ताकि भूजल का स्तर कम होने से बचाया जा सके। इसके अलावा सड़कों को भी स्मार्ट सड़क के रूप में विकसित करने का कार्य चल रहा है, जिसके अन्तर्गत सड़क के साथ भूमिगत डक्ट बनेगा जिसमें से होकर सभी तरह की नगरीय सुविधाआंें वाले केबिल नालियाँ आदि जायेंगी ताकि सड़क को काटना न पड़े। सरकार नागरिकों के हित में बेहतर तकनीक को नगरों में ला रही है।

मंच पर बक्शी का तालाब विधायक अविनाश त्रिवेद्वी, नगर आयुक्त अजय द्विवेदी, मुख्य अभियंता नगर निगम महेश वर्मा, प्रोजेक्ट आफिसर डूडा, निधि बाजपेयी, मंडल अध्यक्ष योगेश चतुर्वेदी, महानगर उपाध्यक्ष राकेश सिंह, पार्षद राम कुमार वर्मा,  महिला संयोजक पारूल सिंह उपाध्यक्ष सविता शुक्ला, रमेश यादव, महामंत्री  विनोद सिंह, अमित शुक्ला, देवेश उपाध्याय उपस्थित थे तथा मंच का संचालन वशिष्ठ नारायण शुक्ला ने किया।

Facebook Comments