असम चुनाव: राहुल बोले- बीजेपी कितना भी नाच-गाना कर लें, यहां CAA नहीं आएगा
Date posted: 19 March 2021

नई दिल्ली: असम में चुनावी रैली को संबोधन करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है उन्होंने कहा, मैं नरेंद्र मोदी जैसा नहीं हूं, मुझे झूठ बोलने की आदत नहीं है।
चाय बगानों में काम करने वालों से कह रहा हूं कि कांग्रेस की यहां सरकार आएगी तो 6 घंटे के अंदर आपका प्रतिदिन वेतन 365 रुपये हो जाएगा। ये भाजपा वाले कितना भी नाच-गाना कर लें CAA यहां नहीं आएगा।
Facebook Comments