जिलाधिकारी के नाम से तीन प्रशासनिक अधिकारियों को ठगी का प्रयास, मामल दर्ज
Date posted: 28 February 2022
नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नाम से तीन प्रशासनिक अधिकारियों कोफर्जी मैसेज भेजकर रुपये ठगने के प्रयास का मामला सामने आया है। जिले में तैनात तीन एसडीएम को आरोपी ने मैसेज भेजकर रुपये मांगे। लेकिन अधिकारियों की तत्परता चले आरोपी अपनी चाल में कामयाब नहीं हो पाया।मामले में जिलाधिकारी ने सूरजपुर कोतवाली में आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई है।
आपको बता दे कि किसी व्यक्ति ने खुद को जिलाधिकारी बताकर एक मोबाइल नंबर से जिले के तीन प्रशासनिक अधिकारियों जेवर एसडीएम रजनीकांत मिश्र, कोमल पंवार और अंकित कुमार वर्मा के व्हाट्सएप पर मैसेज भेजे गए। पहले मैसेज में कहा गया कि वह किसी जरूरी काम से व्यस्त हैं। इसके बाद दोबारा मैसेज भेजकर रुपये मांगे गए।एक अधिकारी को संदेह हुआ जिसके बाद उन्होंने आरोपी को फोन करके मिलने को कहा।लेकिन उधर से कोइ जवाब नही मिला।जिसके बाद अधिकारी को शक हुआ और मामले की पड़ताल की गई तो पता चला कि किसी ठग ने फर्जी मैसेज भेजे हैं। इसकी जानकारी होने पर जिलाधिकारी ने सूरजपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस को आरोपी द्वारा भेजे गए व्हाट्सएप मैसेज के स्क्रीन शॉट भी उपलब्ध कराए गए हैं।एसीपी पीपी सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
Facebook Comments