प्राधिकरण ने 53 करोड़ रुपये में की डिसिल्टिंग और स्टॉर्मवाटर ड्रेन की सफाई: रंजन तोमर

नोएडा:  नोएडा के समाजसेवी एवं नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजन तोमर द्वारा एक आरटीआई के जवाब में प्राधिकरण से ये जानकारी ली है कि डिसिल्टिंग और स्टॉर्मवाटर ड्रेन की सफाई पर प्राधिकरण ने 53 करोड़ रुपये खर्च किये है।बता दे कि समाजसेवी रंजन तोमर ने प्राधिकरण से पिछले दस वर्षों में नालों की सफाई ,गाद को निकालने एवं बरसाती नालों की सफाई में कितने रुपये खर्च हुये इसका ब्यौरा मांगा था।जिसके जवाब में प्राधिकरण ने बताया कि पिछले दस साल में इन कार्यों पर 53 करोड़ रुपए खर्च किये हैं।

गौरतलब है कि नोएडा में नालों की सफाई एवं बरसाती नालों से सम्बंधित शिकायतें राष्ट्रिय हरित न्यायालय तक भी गई हैं , बरसात के मौसम में यह समस्या और भी बढ़ जाती है , प्राधिकरण द्वारा इतना पैसा खर्च होने के बावजूद इतनी शिकायतों का आना अपने आप में एक सवाल है।यहाँ की जनता भी स्वच्छता पर कम ही ध्यान दे पाती है  और कूड़े को अलग अलग करने की बजाये नालों में फेंक देती है जिससे यह समस्या और गंभीर होती जा रही है जिसपर ध्यान देने की ज़रूरत है।

Facebook Comments