आह्वाहन फाउंडेशन ने किया मेडिकल किट का वितरण
Date posted: 1 November 2021
नोएडा: वल्लव भाई पटेल की जंयती के उपलक्ष्य में ब्रज किशोर प्रधान के सहयोग से नितेश कुमार के नेतृत्व में कॉविड और डेंगू महामारी से बचाव के लिए नोएडा के सलारपुर गांव में करीब 200 जरुरत मंद लोगों को मेडिकल किट का वितरण किया।मेडिकल किट में कोविड महामारी से बचाव के लिए पी.पी.ई. किट, एन-95 मास्क, सैनिटाइज आदि समान मौजूद थे।
कार्यक्रम में मौजूद नितेश कुमार ने बताया कि कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नही हुआ है इसलिए जरुरतमंद लोगों की जरुरत को देखते हुये इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।बताते चले कि कोरोना काल में आह्वाहन फाउंडेशन के द्वारा निरंतर मेडिकल किट, खाद्य साम्रगी और अस्पतालों में बेड़ वितरण किये थे।मेडिकल किट पाने वाले लोगों ने आह्वाहन फाउंडेशन का धन्यवाद करते हुये कहा कि इस विपरीत में भी संस्था द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है।हमारी शुभकामनाएं है कि आह्वाहन फाउंडेशन इसी तरह लोगों के बीच जाकर मदद करते रहें। इस मौके पर चौधरी जयवीर सिंह , मयंक यादव ,रविंद्र यादव होशियारपुर ,गौरव यादव सोरखा, एवम अन्य साथी उपस्थित रहे।
Facebook Comments