छात्राओं को सुरक्षा एवं शिक्षा के लिए किया जागरुक

नोएडा: महिला उन्नति संस्था द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर चलाये जा रहे “महिला सुरक्षा-हमारी जिम्मेदारी” अभियान की पहली कड़ी में शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाली छात्राओं की सुरक्षा एवं शिक्षा को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया।संस्था सदस्यों ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के खेड़ा चौगानपुर स्थित कम्पोजिट विद्यालय में आयोजित शिविर में छात्राओं और महिला शिक्षकों से उनकी सुरक्षा को लेकर संवाद किया।

संस्था महासचिव अनिल भाटी द्वारा छात्राओं से संवाद कर उन्हें सुरक्षा से सम्बंधित पुलिस सहायता नम्बर, गुड़ टच बैड टच, अश्लील व्यवहार आदि के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई साथ ही शिक्षकों से समय समय पर छात्राओं के साथ इस विषय पर चर्चा करते रहने की अपील की।

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने बताया कि महिला सुरक्षा को लेकर संस्था द्वारा महिलाओं एवं बचियों को जागरूक करने के लिए शिक्षण संस्थानों में जाकर संवाद किया जा रहा है संवाद के दौरान सर्वेक्षण अभियान के माध्यम से उनके विचार लिए जा रहे हैं और उन्हें सुरक्षा से सम्बंधित जानकारी मुहैया की जा रही है ताकि महिलाओं एवं बच्चियों को सुरक्षा के प्रति सचेत किया जा सके।

इस अवसर पर विजय तंवर,डा ओमवीर बघेल, प्रधानाचार्य दुर्दाना नकवी, रश्मि शर्मा, विन्टे जेहरा, दीपिका गोयल, शिप्रा सिंघल, तुलाराम, विपिन भाटी और मुनेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Facebook Comments