दुनिया भर में प्रशंसा पा रही है आयुष्मान भारत योजना: राजीव रंजन
Date posted: 7 January 2019
पटना, जनवरी 6, 2018: केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान भारत की दुनिया भर में प्रशंसा होने के बारे में बताते हुए भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने कहा “ देश के गरीब-गुरबों के लिए संजीवनी बनती जा रही केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत की चर्चा अब सात समंदर पार भी होने लगी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम गेबेरियस ने आयुष्मान भारत योजना से अपनी शुरुआत के 100 दिनों में ही लगभग 700,000 लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं मिलने की बात बताते हुए प्रधानमन्त्री जी के इस संकल्प की जम कर तारीफ़ की है. यह कोई पहला मौका नही है जब दुनिया ने आयुष्मान भारत की सराहना की है, याद करें तो इससे पहले गेट्स फाउंडेशन ने भी इस योजना को जमकर सराहा है. आयुष्मान भारत को देश के ‘गरीबों के लिए सुरक्षा कवच’ करार देते हुए गेट्स फाउंडेशन ने इस योजना को न सिर्फ भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र को बदल देने वाला बताया है, बल्कि यह भी कहा है कि पूरे विश्व के लिए यह योजना एक आदर्श के रूप में सामने आई है. फाउंडेशन के अध्यक्ष मार्क सुजनैन के अनुसार भारत द्वारा किए जा रहे ऐसे सुधारों को आज दुनिया के दूसरे देश भी अपना रहे हैं. इस योजना के प्रशंसकों में दुनिया की सबसे बड़ी चिकित्सा उपकरण कंपनी में से एक जीई हेल्थकेयर भी शुमार है. जीई हेल्थकेयर के सीईओ और अध्यक्ष किरैन मर्फी ने इस योजना की सराहना करते हुए इसे विकासशील देशों के लिए कम लागत वाली स्वास्थ्य सेवा प्रणाली विकसित करने के लिए एक मॉडल बताया है. उन्होंने कहा कि हम कम लागत वाली एक सिस्टम विकसित कर सकते हैं जो दुनिया भर में स्वास्थ्य सेवा के लिए बेहद कारगर हो सकता है. इसके अलावा दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल जर्नल लांसेट भी इस योजना के लिए प्रधानमंत्री मोदी की खूब तारीफ कर चुकी है. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ऐसे पहले नेता है, जिन्होंने सबको स्वास्थ्य सुविधा जैसे अहम मसले को अपने राजनीतिक सुधारों में शामिल किया है. जाहिर है कि बेहद कम समय में दुनिया भर में छा चुकी यह योजना आम गरीबों को फायदा पंहुचाने के साथ-साथ देश के सम्मान को भी बढ़ा रही है.”
Facebook Comments