बड़ौत में आरएसएस ने होली मिलन का कार्यक्रम बड़ी धूम धाम से मनाया
Date posted: 21 March 2019
बड़ौत :आज नगर के आवास विकास में आरएसएस ने होली मिलनोत्सव में पहले 1घंटे की शाखा लगाई जिसमे 110 स्वयंसेवको ने शारिरिक के साथ साथ बौद्धिक लिया शाखा समापन पर प्रार्थना के बाद नगर के भिन्न भिन्न मार्गो से होते हुए नगरवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए स्वयंसेवको ने होलिकोत्सव जोरदार तरीके से मनाया।गुलाल लगा कर एक दूसरे के गले मिले
नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए स्टेशन पर पद यात्रा का समापन हुआ होली खेलो प्यार से, रंग और गुलाल से,भारत माता की जय,बन्दे मातरम आदि उदघोष द्वारा लोगो को जागरूक किया शाखा एवं पदयात्रा में मुख्यरूप से राकेश जी,गोपाल जी,महेश जी,तेजपाल जी,इकवाल मालिक,पंकज जी,मनोज बिश्नोई जी,विक्रांत जी,उदयभान जी,सुनील जी आदि मौजूद रहे
Facebook Comments