बलदेव सिंह ने अनुपस्थित कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही के दिये निर्देश
Date posted: 10 October 2020
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री जलशाक्ति बलदेव सिंह औलख ने तेलीबाग स्थित गंगा सिंचाई भवन में मुख्य अभियंता शारदा सहायक व मुख्य अभियंता सज्जा के कार्यालय का आज पूर्वाहन 10ः30 बजे आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई कर्मियों के अनुपस्थित पाये जाने तथा गलत तरीके से उपस्थिति दर्शाये जाने पर गम्भीर रूख अपनाते हुए इन सभी कर्मियों के स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो अन्यथा कठोर कार्यवाही की जायेगी।
राज्यमंत्री ने कार्यालय के प्रत्येक कक्ष में जाकर बारीकी से अवलोकन किया और अभिलेखों के रख-रखाव की स्थिति विधिवत निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय में साफ-सफाई एवं कोविड-19 की गाइडलाइन्स का पूर्णतया पालन किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यालय में अधिकारी से लेकर कर्मचारी निर्धारित समय पर उपस्थित हो तथा अपने दायित्वों का भलीभांति पालन करते हुए सरकारी कार्यों का निर्धारित समय मंे निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
श्री औलख ने कहा कि सरकारी कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही व उदासीनता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान कई अभिलेख अपूर्ण पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने ने इसे ठीक करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी लोग समय से दफ्तर पहुंच कर अपने निर्धारित स्थान पर मौजूद रहकर कार्योंे में गति लायें तथा अनुशासन एवं स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें।
Facebook Comments