पूरे देश के लिए मिसाल बना बनकटवा प्रखंड: संजय जायसवाल

पटना: बनकटवा प्रखंड के शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने पर हर्ष जाहिर करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने आज राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर टीकाकरण अभियान में लगे प्रखंड के सभी चिकित्सकों, अन्य स्वास्थ्यकर्मियों, एंबुलेंस चालकों व सफाईकर्मियों को सम्मानित कर उनका अभिनन्दन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कहते हैं कि जब इरादे मजबूत हों तो कोई बाधा आपके क़दमों को थाम नहीं सकती. बेहद कम समय में कोरोना टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर आज बनकटवा प्रखंड इस उक्ति का जीवंत उदहारण बन चुका है.

उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रहार और विपक्षी पार्टियों के दुष्प्रचार के बीच इस लक्ष्य को पाना कोई आसान काम नहीं था लेकिन हमारे स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी मेहनत और बनकटवा की आम जनता ने अपनी जागरूकता ने इस दुरूह कार्य को भी सरल बना दिया है. इसके अतिरिक्त इस सफलता में भाजपा कार्यकर्ताओं और महिला स्वास्थ्यकर्मियों का भी विशेष योगदान रहा है. गौरतलब हो कि पार्टी द्वारा शुरू किये ‘मेरा बूथ-टीकाकरण युक्त’ अभियान के तहत जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित किया वहीं महिला स्वास्थ्यकर्मियों ने रात के 8-9 बजे तक इस कार्य में अपना योगदान दिया है. यह इन्हीं की सामूहिक मेहनत का प्रतिफल है कि आज अपने 10 पंचायतों के सभी गांवों के प्रत्येक व्यक्ति को टीका लगा कर बनकटवा प्रखंड पूरे देश के सामने एक मिसाल बन कर उभरा है.

डॉ जायसवाल ने कहा कि बनकटवा के चिकित्सकों द्वारा हासिल की गयी यह उपलब्धि कोई मामूली बात नहीं है. गौर करें तो आज जब आर्थिक और चिकित्सीय संसाधनों में बिहार से कहीं अधिक मजबूत राज्य टीकाकरण का दायरा बढ़ाने की जी-तोड़ कोशिशों में लगे है, उसी समय मीडिया की निगाहों से कहीं दूर बिहार का एक सुदूर क्षेत्र, बेहद सीमित संसाधनों के साथ इसमें शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कर लेता है. देश के सभी राज्यों को इस मामले में केस स्टडी की तरह बनकटवा से सीख लेने की जरूरत है.

सभी राज्यवासियों से टीका लेने की अपील करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि लॉकडाउन के बाद आज राज्य में भले ही एक बार फिर से कोरोना का वेग शांत हो चुका है, लेकिन इससे हमारी सतर्कता में कोई कमी नहीं आनी चाहिए. इस लड़ाई में टीकाकरण ही सबसे अमोघ हथियार है, इसलिए सभी बिहारवासियों से मेरा आग्रह है कि टीका जरुर लें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें. इसके अलावे मास्क व दो गज की दूरी का प्रयोग हमेशा करते रहें. आपसी सहयोग से निश्चित ही बनकटवा प्रखंड की तरह राज्य के सारे प्रखंड भी जल्दी ही शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लेंगे.

Facebook Comments