अनियमितताओं के आरोप में बरेली के प्र0 क्षेत्रीय प्रबन्धक व वरिष्ठ लेखाधिकारी निलम्बित
Date posted: 29 January 2019

लखनऊ: दिनांक: 29 जनवरी, 2019 प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बताया कि उ0प्र0 राज्य भण्डारण निगम के तहत क्षेत्रीय कार्यालय बरेली के अन्तर्गत विभिन्न केन्द्रों पर नियमित हैण्डलिंग एवं ट्रांसपोर्ट ठेकेदारों की व्यवस्था हेतु ई-टेण्डर प्रक्रिया की टेक्निकल बिड की जांच में पायी गयी अनियमितताओं के आरोप में प्र0 क्षेत्रीय प्रबन्धक बरेली श्री एस0पी0 सिंह व वरिष्ठ लेखाधिकारी श्री संजीव कुमार मिश्रा को निलम्बित कर विभागीय जांच संस्थित कर दी गयी है।
श्री वर्मा ने बताया कि निविदा कमेटी के अन्य सदस्य श्री प्रवीण कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ भण्डार अधीक्षक व श्री परमवीर सिंह कनिष्ठ कार्यालय सहायक के खिलाफ विभागीय जांच संस्थित करने, आमंत्रित की गयी ई-निविदाओं को निरस्त करने तथा पुनः ई-निविदा आमंत्रित किये जाने के निर्देश दिये गये हंै। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार जीरो टालरेन्स की नीति के आधार पर कार्य कर रही है। विभागीय कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
Facebook Comments