मोदी के आवाहन पर युवा साथी अच्छे से कर रहे कोरोना में काम: डॉ. सी.पी.ठाकुर

पटना: अपने पिछले राष्ट्र के नाम संबोधन में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के नौजवानों से आग्रह किया था कि वह छोटी-छोटी कमिटियां बना कर इस कोरोना की विषम परिस्तिथि में लोगों को जागरूक करें तथा जितना बन सके उतना लोगों की मदद कर सकें। आज इस कोरोना काल में मुझे पटना में ऐसे हैं कुछ नौजवानों के द्वारा किये जा रहे कार्यों की एक टीम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ने का मौका लगा जो इस विषम परिस्तिथि में लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन चला रहे हैं।

उनकी बातों को सुनकर मन बहुत प्रफुल्लित हुआ कि आज का नौजवान इतना संजीदा है और अपने और समाज के लिए एक अच्छा काम कर रहे हैं। मुझे जानकर यह और प्रसन्नता हुई कि इस हेल्पलाइन में मानवता को सर्वपरि रखा गया है दलगत राजनीति से ऊपर उठ यह नौजवान काफी अच्छा काम कर रहे है। इसके साथ हीं इस काम मे समाज के कई प्रतिष्ठित गणमान्य लोग जैसे रिटायर्ड सिविल सर्जन, कई पटना के प्रख्यात चिकित्सक भी इस ग्रुप में शामिल है। मैं इन युवाओं को साधुवाद देता हूँ तथा मेरे तरफ से जो भी मदद इस पुनीत कार्य में इन युवाओं को चाहिए होगी मैं करूँगा। 

भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य दीपक ठाकुर ने विषय-प्रवेश कराते हुए कहा कि इस भयावह महामारी में युवा ही देश की विषम स्थिति में कायाकल्प कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के आवाह्न पर और पद्मश्री डॉ. सी.पी.ठाकुर के मार्गदर्शन पर भाजपा युवा नेता एवं पटना के युवा समाजसेवी सुमीत श्रीवास्तव के साथ जो टीम इस महामारी में काम कर रही है वह काबिले तारीफ है। यह टीम अपने स्तर से बहुत नेक काम कर रही है इतना ही नहीं यह टीम रोज-रोज किसी न किसी की मदद करते रहती है, इस टीम एक-एक सदस्य के साथ मैं भी कॉर्डिनेट करता रहता हूँ साथ ही टीम के लोग को अगर कहीं बिहार से बाहर किसी अन्य राज्य में किसी जरूरतमंद के मदद का मैसेज आता है तो हमलोग वहां भी उनकी मदद करने का प्रयास करते हैं और कई लोगों की मदद हम लोगों अन्य प्रांतों में की है। 

इस मौके पर महामारी में अपने टीम के साथ काम कर रहे युवा समाजसेवी भाजपा नेता सुमीत श्रीवास्तव ने कहा कि इस महामारी में समाज के प्रबुद्धजन और पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री डॉ. सी.पी.ठाकुर जी, और भाजपा नेता बड़े भाई दीपक ठाकुर जी, रिटायर्ड सिविल सर्जन डॉ. शंकरनाथ, जनता दल (यू) के वरिष्ठ नेता मनोज लाल दास “मनु” और मेरे युवा साथियों के मदद और परिश्रम से हमलोग सेवा भाव से काम कर पा रहे हैं। हमलोगों ने हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया है अगर किसी को मदद चाहिए तो वह हमलोगों को 9507654188, 9631953392, 7781828396 नम्बर पर अपना डिटेल्स watsapp कर या डिटेल्स लिखवा कर मदद मांग सकते हैं। इसके साथ ही हमलोगों ने अभी 12 से 13 लोगों को remdesivir injection,  40 से ऊपर लोगों को अस्पतालों में bed,  22 लोगों को ऑक्सीजन सिलिंडर तथा सिलिंडर रिफिलिंग का करवाने में मदद की है। सब जगह हमारी टीम खुद बात करके कन्फर्म करती उसके बाद आगे फारवर्ड करती है। इस अवसर मेटा-फिजिक्स साइंटिस्ट पुनीत आलोक “छवि” ने कहा कि हमलोग अपने मार्गदर्शक डॉ. सी.पी. ठाकुर बिहार सरकार से मांग करें कि बिहार के स्कूलों में मौजूद जगहों पर कोविड डेडिकेटेड अस्पताल सरकार के द्वारा वहां के क्षमता अनुसार बनाया जा सके।

बैठक को जनता दल (यू) नेता मनोज लाल दास “मनु”  ने संबोधित करते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छा काम किया जा रहा है इसका विस्तार होना चाहिए। इससे कई और लोगों की भी हमलोग मदद कर सकेंगे और जानकारी दे सकेंगे। सबसे अच्छी बात यह है कि यह टीम दलगत भावना से ऊपर उठकर काम कर रही है। किसी को अगर कहीं और से मदद की जरूरत है तो वह दूसरे दल के लोगों से भी मदद के लिए बात कर रही है एक सकारात्मक प्रयास है सुमीत श्रीवास्तव के टीम का। इस अवसर पर इस टीम के प्रमुख सदस्य कोरोना योद्धा आशीष कुमार चौधरी, अमन अमित, आशीष कर्ण, शुभम यादव, प्रसून गौरव आदि लोगों को पद्मश्री डॉ. सी.पी.ठाकुर , दीपक ठाकुर व मनोज लाल दास “मनु” का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

Facebook Comments