मोदी सरकार की पारदर्शिता से लाभुकों को फायदा: डॉक्टर प्रेम कुमार
Date posted: 6 August 2021

पटना: बिहार विधानसभा में याचिका समिति के सभापति डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है। नई-नई टेक्नोलॉजी लाकर योजना में पारदर्शिता लाई है। बिचौलिए, दलालों एवं गलत लोगों का भुगतान बंद। योजना का लाभ सीधे लाभार्थी को।
कालाबाजारी एवं धोखाधड़ी पर लगाम लगा है। सरकार 300 से ज्यादा योजनाओं के लाभार्थियों जिसकी संख्या करीब 90 करोड़ है को डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से लाभ दे रही है। अब तक 1.35 लाख करोड़ रुपये सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंचाए जा चुके हैं। चाहे रसोई गैस की सब्सिडी हो, किसानों के खाद, बीज, यंत्रों की सब्सिडी हो, सम्मान निधि की राशि हो, छात्रवृत्ति हो,सामाजिक सुरक्षा पेंशन हो, खाद्यान्न की राशि हो ,सुकन्या समृद्धि योजना हो, बन संपदा,मत्स्य सम्पदा योजना हो, आपदा की राशि हो, बिचौलिए, दलाल की छुट्टी।
सीधे 100% राशि लाभुकों के खाते में । खाद्यान्न की खरीद की राशि ₹85 हजार करोड़ रुपये सीधे किसानों के खाते में सरकार डाल चुकी है। इस तकनीक के इस्तेमाल से लगभग पौने दो करोड़ रुपये गलत हाथों में जाने से हर योजना में बचाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने *ई रूपी लांच* किया।अब *डिजिटल भुगतान समाधान* सुबिधा के इस्तेमाल से लेनदेन में होगी आसानी।
Facebook Comments