बंगाल: खड़गपुर में बोले PM मोदी- 5 साल दीजिए,70 साल की बर्बादी को मिटा देंगे
Date posted: 20 March 2021

खड़गपुर: पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को संबोधित कर रहे है। पीएम ने कहा, आपका ये उत्साह साफ-साफ कह रहा है- बंगाल में इस बार भाजपा सरकार। ये मैं क्यों कह रहा हूं क्योंकि बंगाल के उज्जवल भविष्य के लिए इस धरती पर हमारे लगभग 130 कार्यकर्ताओं ने अपना जीवन न्योछावर कर दिया ताकि बंगाल आबाद रहे।
पिछले 70 सालों में आपने कांग्रेस के कारनामे देखे हैं, वामदल की बर्बादी को अनुभव किया है और टीएमसी ने आपके सपनों को कैसे चूर चूर किया ये भी आपने देखा। आपने 70 साल तक अनेकों को अवसर दिया हमें 5 साल का मौका दीजिए हम 70 साल की बर्बादी को मिटा कर रख देंगे।
Facebook Comments