गुर्जरों के साथ विश्वासघात करना आगामी चुनावों में भाजपा को पडेग़ा भारी
Date posted: 7 November 2021
नोएडा: दादरी में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा अनावरण के दौरान गुर्जर शब्द हटाने पर नाराज हुये गुर्जर समाज ने इसे अपना अपमान बताते हुये मुख्यमंत्री समेत भाजपा के सभी गुर्जर नेताओं का सामाजिक एवं राजनीतिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।इसी से आहत होकर गुर्जर समाज इस बार दिवाली नही मनायेगा।
नोएडा में हुये एक कार्यक्रम में बोलते हुये पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुर्जर ने कहा कि जब से भाजपा आयी है तबसे देश को बर्बाद करने पर तुली है।और तो और भाजपा ने गुर्जर समाज को धोखा देकर विश्वासघात किया है।राजस्थान में गुर्जर समाज के 73 लोगों की हत्या करने के बाद भाजपा ने आज गुर्जर सम्राट मिहिर भोज के नाम पर राजनीति करके गुर्जर समाज के वजूद के साथ खिलवाड़ किया है। जिससे आहत होकर गुर्जर समाज ने एकता का परिचय देते हुये इस बार दिवाली नही मनाने का निर्णय लिया है। आगे उन्होने कहा कि गुर्जर समाज के साथ दादरी में जो खिलवाड़ किया गया।उसको समाज कभी भी नही भुल सकता।
देश व प्रदेश में एक समाज की सरकार चल रही हैं। प्रदेश में योगी व देश में मोदी। सबसे बड़े दुख की बात ये है कि प्रधानमंत्री ने देश को अंतर्राष्ट्रीय माफियाओं के हाथों में बेचने का एग्रीमेंट कर लिया है।और तो और किसानों की जमीनों को भी नही छोड़ा तभी तो तीनों कृषि बिलों को वापस नही ले रहे हैं। उन्होने आश्चर्य व्यक्त करते हुये कहा कि अंतर्राट्रीय माफियाओं के दबाब में होने के कारण मोदी सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए देश व प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है।कभी धर्म के नाम पर तो कभी जाति के नाम पर।दादरी भी उसी का हिस्सा है।बताते चले कि देश की आजादी में गुर्जर समाज का महत्पूर्ण योगदान रहा है।लेकिन विड़म्बना ये है कि आज देश सावरकर के अनुयाइयो के हाथ मे आ जाने से देश की आजादी के लिये कुर्बानी देने वाले लोगों को सरकार अपनी दमन कारी नीतियो से कुचलना चाहती है।त्रिपुरा की घटना उस का ताजा उदाहरण है।जहा इंन्ही लोगों ने 15 मस्जिदों में तोड़ फोड़ करके उनको जलाने का कार्य किया।
जिसमें बहुत सारे मुस्लिम समाज के लोगो के घर को भी जला दिया गया। जो बेहद शर्मनाक है। अब देश की जनता बीजेपी की गलत नीतियो का खुलकर विरोध कर रही है।वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में देश की जनता वोट की चोट कर अपमान का बदला लेगी।
Facebook Comments