भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दो दिवसीय यूपी दौरा
Date posted: 6 August 2021

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सात व आठ अगस्त को दो दिनी दौरे पर यूपी पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह अवध से लेकर ब्रज तक चुनावी रणनीति तैयार करेंगे। भाजपा के प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर ने बताया, “पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सात अगस्त को राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे।
इसके बाद वह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पार्टी द्वारा आयोजित प्रदेश के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुखों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष यहीं पर पार्टी के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों की बैठक को भी संबोधित कर आवश्यक मार्गदर्शन करेंगे। इसके बाद भाजपा मुख्यालय में संगठनात्मक बैठकों में उपस्थित पदाधिकारियों व अन्य प्रमुख नेताओं का मार्गदर्शन करेंगे।”
Facebook Comments