भारतीय जनता पार्टी आज चलाएगी ‘मेरा पोस्टकार्ड पीएम को’ अभियान

लखनऊ:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनप्रतिनिधि के रूप में बीस वर्ष पूर्ण करने पर भारतीय जनता पार्टी बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेगी। पार्टी ‘मेरा पोस्टकार्ड पीएम को‘ अभियान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री जी को शुभकामना संदेश के साथ पोस्टकार्ड प्रेषित करेगी।
पार्टी के प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि कल 7 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनप्रतिनिधि के रूप में अपने कार्यकाल के बीस वर्ष पूर्ण कर रहे है। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश, क्षेत्र, जिला, मंडल, शक्ति केंद्र तथा बूथ के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ सांसद, विधायक, महापौर, नगरीय निकायों के अध्यक्ष व सदस्य, त्रिस्तरीय पंचायत के अध्यक्ष व सदस्य तथा आयोग, निगम, बोर्ड के अध्यक्ष व सदस्य बूथ पर पहुंचकर केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व साहसिक निर्णयों पर चर्चा करेंगे और प्रधानमंत्री को शुभकामना संदेश के साथ पोस्टकार्ड लिखकर प्रेषित करेंगे।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बीस वर्षों में जनप्रतिनिधि के रूप में जीवन गुजरात और भारत की आर्थिक व सामरिक मजबूती के साथ अंत्योदय के विचार को आत्मसात करते हुए गांव, गरीब, किसान की उन्नति को समर्पित रहा। पार्टी गुरूवार को बूथ पर मोदी जी के वड़नगर के बालक से विश्व के शक्तिशाली नेता बनने तक की जीवन यात्रा पर चर्चा करेगी।

Facebook Comments