भारतीय किसान यूनियन ने लौह पुरुष वल्लभभाई पटेल की मनाई जयंती

नोएडा: भारतीय किसान यूनियन (बलराज) द्वारा ग्राम – कैमराला चक्रसेनपुर स्थित यूनियन के राष्ट्रीय कार्यालय पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 146 वी जयंती मनाई गई ।यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया कि भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री व भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान गृह मंत्री रहे सरदार वल्लभ भाई पटेल जी “सरदार पटेल” के नाम से प्रसिद्ध थे जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए देश के संघर्ष में अग्र्ण भूमिका निभाई और एक एकीकृत, स्वतंत्र राष्ट्रीय मे अपने एकीकरण का मार्गदर्शन किया था।बारडोली सत्याग्रह, भारतीय स्वाधीनता संग्राम के दौरान वर्ष 1928 में गुजरात में हुआ एक प्रमुख किसान आंदोलन था, जिसका नेतृत्व वल्लभभाई पटेल ने किया था ।

इस सत्याग्रह आंदोलन के सफल होने के बाद वहां की महिलाओं ने पटेल को ‘सरदार’ की उपाधि प्रदान की थी । इस अवसर पर संगठन का विस्तार करते हुए दर्जनों युवाओं को सदस्यता ग्रहण करायी गई जिसमें आदित्य प्रताप खारी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, विपिन नागर जिला संगठन मंत्री गौतमबुद्धनगर,रोबिन सिंह को जिला अध्यक्ष बुलन्दशहर के पद पर नियुक्त किया गया, संग्राम सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष, सोरभ गुर्जर को बुलन्दशहर नगर उपाध्यक्ष,यशवीर सिंह को जिला महामंत्री बुलन्दशहर, अशोक कुमार भाटी को जिला महामंत्री गौतमबुद्धनगर,सोनू पूनिया को ब्लाक उपाध्यक्ष बुलन्दशहर, रोहित यादव को जिला सचिव बुलन्दशहर, के पद पर नियुक्त किया गया है।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा सिवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीर सिंह भाटी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रोहित भाटी,राष्ट्रीय महासचिव ऊधम सिंह भाटी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बी एल शर्मा, राष्ट्रीय सचिव पिंकू गूर्जर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शुलभ गुप्ता,प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली चेची, प्रदेश सचिव हसरूदीन,जिला अध्यक्ष गौतमबुद्धनगर हातम सिंह भाटी, तहसील अध्यक्ष सोबिनदर भाटी, जिला अध्यक्ष गाजियाबाद मोहित सिसौदिया, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Facebook Comments