भीखुभाई दलसानिया का पाटलिपुत्र की धरती पर हुआ स्‍वागत अभिनंदन

पटना: श्रीमद्भगवदगीता, कामतानाथ भगवान का प्रसाद, जगदगुरू स्‍वामी रामभद्राचार्य जी महाराज की पुस्‍तक तथा भाजपा का अंगवस्‍त्रम् के साथ हुआ भाजपा के नये प्रदेश संगठन महामंत्री भीखुभाई  दलसानिया जी का पाटलिपुत्र की धरती पर हुआ स्‍वागत अभिनंदन ।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्‍य, पूर्व प्रदेश प्रवक्‍ता, श्रीमद्भगवदगीता आपके द्वार अभियान के संस्‍थापक तथा पटना उच्‍च न्‍यायालय के अधिवक्‍ता संजीव कुमार मिश्र ने आज पटना के वीरचंद पटेल स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में भाजपा के नवनियुक्‍त प्रदेश संगठन महामंत्री भीखुभाई  दलसानिया जी को श्रीमद्भगवदगीता, कामतानाथ भगवान का प्रसाद, जगदगुरू स्‍वामी रामभद्राचार्य जी महाराज की पुस्‍तक श्रीगणपतिशतकम एवं श्रीजानकीजीवन शतकम् सप्रेम भेंट कर एवं भाजपा के प्रतीक चिन्‍ह कमल फुल वाले अंगवस्‍त्रम् के साथ पाटलिपुत्र की धरती पर शुभस्‍वागतम् के साथ पुरजोर अभिनंदन किया ।

Facebook Comments