भूमि पूजन: CP ठाकुर ने कहा 05 अगस्त भारतीय इतिहास की एक अविस्मरणीय तारीख होगी
Date posted: 4 August 2020

पटनाः भारत के इतिहास में 05 अगस्त 2020 एक अविस्वरणीय दिन होगा जब अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि पर राम मन्दिर बनाने की नींव रखी जायेगी। प्रधनमंत्राी नरेन्द्र मोदी इस समारोह का उद्घाटन करेंगे और नींव डालेंगे। 500 वर्षो से इस जगह के लिए हिन्दु और मुस्लिम में तनाव चल रहा था जिसका अन्त हो जायेगा और एक नया मस्जिद बनाने की भी शुरूआत होगी।
चुंके उच्चत्तम न्यायालय ने अपने पफैसले में 5 एकड़ जमीन राम मन्दिर बनाने के लिए और 5 एकड़ जमीन मुस्लिम भाईयों के लिए मस्जिद बनाने के लिए दिया है। इससे बढ़िया पफैसला कुछ हो ही नहीं सकता है। इस पफैसले के मुताबिक सरकार अगर राम मन्दिर बनाने में मदद करती है तो मुस्लिम भाईयों के लिए भी मस्जिद बनाने में सरकार को सहायता करनी चाहिए। मन्दिर और मस्जिद बन जाने के बाद आपस में वैमन्ष्यता समाप्त हो जायेगी। इस कार्य के लिए समाज के करोड़ो लोगों का उत्साह व समर्थन के साथ ईश्वर से प्रार्थना है कि सब कार्य सपफल हो तिथि चाहे जो भी हो।
Facebook Comments