डिजिटल इंडिया मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि : रविशंकर प्रसाद

पटना: बेली रोड के मैरेज गार्डेन में एनडीए के भाजपा प्रत्याशी डॉ संजीव चौरसिया के प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया। इस मौके पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि डिजिटल इंडिया नरेंद्र मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि है। आज अगर सरकार द्वारा लोगों के बैंक एकाउंट में भेजी गयी शत-प्रतिशत राशि पहुंच पा रही है, तो इसमें डिजिटल इंडिया की बड़ी भूमिका है।

उन्होंने कहा कि दीघा विधानसभा में डॉ संजीव चौरसिया के नेतृत्व में विकास के काफी कार्य हुए हैं। अगर आप लोग दीघा विधानसभा को पूर्ण रूप से विकसित देखना चाहते हैं, तो डॉ संजीव चौरसिया को फिर से चुनकर विधानसभा में भेजें। वहीं डॉ संजीव चौरसिया ने कहा कि वह लोगों की उम्मीदों पर पूरी तरह से खड़ा उतरेंगे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। साथ ही कार्यकर्ताओं के संग चुनाव को लेकर रणनीति भी बनाई।

Facebook Comments