उद्धव सरकार का बड़ा फैसला, 31 दिसंबर तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश

मुंबई:  बृहन्मुंबई नगर निगम ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर शुक्रवार को सभी स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश दिया है। एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि राज्य सरकार ने पहले कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को 23 नवंबर से और बाद में छोटी कक्षाओं को खोलने की अनुमति दी थी।

लेकिन कोरोना के नए मामलों और दिवाली के बाद होने वाली मौतों को देखते हुए बीएमसी ने 31 दिसंबर तक उस आदेश को लागू न करने के खिलाफ फैसला किया है।

Facebook Comments