मुद्रा योजना की बड़ी सफलता, 3.21 लाख करोड़ रु बाँट लगातार तीसरे वर्ष हासिल किया लक्ष्य: राजीव रंजन
Date posted: 15 June 2019

पटना: प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई मुद्रा योजना की सफलता के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा “ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की महात्वाकांक्षी मुद्रा योजना सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. इस योजना ने लगातार तीसरे वर्ष अपने वार्षिक लक्ष्य को हासिल किया है, जो इस योजना की बढती लोकप्रियता का सबसे जीवंत उदहारण है.
खबरों के मुताबिक पिछले बजट में मोदी सरकार ने वित्त वर्ष 2018-19 में मुद्रा योजना के तहत 3लाख करोड़ का लोन स्वीकृत करे का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसके अंतर्गत 3.21 लाख करोड़ रुपये का लोन मंजूर किया गया है, जो लक्ष्य से भी अधिक है. गौर करने वाली बात यह है कि इसमें से 3.12 लाख करोड़ रुपये का कर्ज वितरित भी हो चुका है. यह वित्त वर्ष 2017-18 में दिए गए लोन से करीब 23 प्रतिशत अधिक है. गौरतलब हो कि 2016-17 में मुद्रा योजना के तहत 1.80 लाख करोड़ रुपये का कर्ज दिया गया था, जबकि वर्ष 2017-18 में लक्ष्य से अधिक 2.53 लाख करोड़ रुपये का कर्ज वितरित हुआ था. अभी तक इस योजना के तहत कुल 18.87 करोड़ लोगों के बीच 9.27 लाख करोड़ की ऋण राशि वितरित की जा चुकी है.
छोटे व्यापारियों और युवाओं को बिना बैंक गारंटी के लोन उपलब्ध कराने वाली इस योजना से देश में युवाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिली है और ऐसे लोगों को अपने व्यवसाय के लिए लोन मिला है, जिनकी बैंकों में कोई पहुंच नहीं है. याद करें तो यह योजना शुरू होने से पहले ऊंची पहुंच वालों को तो लोन आसानी से मिल जाया करते थे, लेकिन छोटे या नए कारोबारियों को साहूकारों के चक्कर लगाने पड़ते थे. बाद में साहूकारों का ब्याज देने के चक्कर में उनकी पूरी जिंदगी ब्याज के कर्ज में डूब जाती थी. मुद्रा योजना ने उद्यमियों को ब्याजखोर लोगों से बचाया है, यही वजह है कि इस योजना के लाभुकों की संख्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है. लोगों को यह विश्वास हो चला है कि अब सरकार हर कदम पर उनके साथ है.”
Facebook Comments