बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने की चुनाव समिति की घोषणा
Date posted: 5 September 2020

पटना: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने अभी तक तिथियों की घोषणा भले ही नहीं की है, लेकिन राजनीतिक दल अपनी तैयारिययों को लेकर पूरा जोर लगाए हुए है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को चुनाव के लिए संचालन समिति की घोषणा कर दी है।
पार्टी ने बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नित्यानंद राय को चुनाव संचालन समिति का प्रमुख बनाया है, जबकि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाया गया है।
चुनाव प्रबंधन समिति की जिम्मेदारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को दी गई है, जबकि चुनाव घोषणा पत्र समिति का प्रमुख कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार को बनाया गया है। सभी समितियों की घोषणा करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि चुनाव प्रबंधन समिति में मंत्री मंगल पांडेय को संयोजक बनाया गया है।
खासखबर
Facebook Comments