बिहार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने जरूरतमंद लोगों को मास्क एवं खाद्यान्न वितरण की

बिहार: भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश के तत्वाधान में कोई भूखा ना रहें एवं सेवा ही संगठन के तहत आज एस पी वर्मा गोलंबर स्थित निशांत रिजेंसी के  पास स्लम बस्ती के जरूरतमंद लोगों के बीच प्रदेश संयोजक सतीश राजू एवं क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन यादव के नेर्तित्व में गरीब,असहाय एवं जरूरतमंद सैकड़ों लोगों के बीच मास्क एवं खाद्यान्न सामग्री( 10 किलो चावल,05 किलो आटा,05 किलो आलू,01 किलो चना दाल एवं मास्क) पैकेट का वितरण किया गया ।

पिछले वर्ष भी कोरोना काल मे क्रीड़ा प्रकोष्ठ के  कार्यकर्ता तन,मन,समर्पण की भावना से गरीब,असहाय,जरूरतमंद लोगों के बीच सेवा में लगे हुए थे।

प्रदेश संयोजक सतीश राजू जी ने जानकारी दी कि कल दिनांक 19 जून को भोजन वितरण पखवारा के तहत गर्दनीबाग के दोमुहल्ला स्थित स्लम बस्ती के जरूरतमंदों के बीच भोजन(खिचड़ी,चोखा,अचार) वितरित किया जायेगा। ज्ञात रहे कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं सदस्य प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को किसी न किसी स्लम बस्ती में जाकर भोजन वितरण करते हैं।आज के खाद्यान्न सामग्री वितरण  व्यवस्था प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन यादव के माध्यम से किया गया |

इस मौके पर क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ रितेश कुमार ,सोशल मीडिया प्रभारी प्रकाश आनंद राजीव रंजन,संजीव यादव आदि मौजूद थे ।

Facebook Comments