बिहार चुनाव : शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र लव ने कांग्रेस पार्टी से भरा पर्चा

पटना:  फिल्म अभिनेता और पटना साहिब से सांसद रहे शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र लव सिन्हा ने शुक्रवार को पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ उनकी मां पूनम सिन्हा भी साथ थी।

शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र लव सिन्हा ने नामांकन दर्ज करने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि उनकी किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है, यह मुद्दों की लड़ाई है। उन्होंने हालांकि इतना जरूर कहा कि बिहार को काम करने वाली सरकार चाहिए।

Facebook Comments