बिहार चुनाव: आज थमेगा पहले चरण का चुनाव प्रचार, सभी दलों ने लगाया जोर
Date posted: 26 October 2020
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान वालों क्षेत्रों में सोमवार की शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा। अंतिम दिन चुनाव प्रचार को लेकर सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
चुनावी मैदान में सोमवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से भाजपा के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अभिनेता और सांसद रवि किशन और मनोज तिवारी को प्रचार मैदान में उतारा है, वहीं महागठबंधन की ओर से राजद नेता तेजस्वी यादव सहित कई नेता चुनावी रैली कर रहे हैं।
Facebook Comments