उद्यमी योजना से सभी वर्ग के युवाओं और महिलाओं को रोजगार देगी बिहार सरकार
Date posted: 19 June 2021
पटना: बिहार सरकार आज से दो महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत कर रही है। उद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत अब राज्य के सभी वर्ग के युवाओं और महिलाओं को उद्यमी योजना से रोजगार देगी। इसके लिए उद्योग विभाग आवेदन हेतु पोर्टल भी आज ही लांच कर रही है,- udyami.bihar.gov.in इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन शिक्षित बेरोजगार करेंगे।
अगले 3 माह तक आवेदन लिया जाएगा।लाभुकों को 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्राप्त होगी। जिसमें से 5 लाख रुपये राज्य सरकार का अनुदान है और बाकी के ₹5 लाख रुपये 1 साल के बाद 84 किस्तों में (7 वर्ष में )महिलाएं बिना ब्याज के और सामान्य वर्ग व पिछड़ा वर्ग के युवा 1% ब्याज के साथ लौटाएंगे। अब प्रोजेक्ट के लिए राशि सरकार दो किस्तों में ही देगी। पहले तीन किस्त में राशि मिलती थी।
आवेदक न्यूनतम- इंटर पास का सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय, आधार, पैन कार्ड, जीएसटी नंबर, करंट अकाउंट, उद्योग के लिए प्रोजेक्ट की कॉपी के साथ उक्त पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करेंगे। आवेदन की स्वीकृति के बाद 1 सप्ताह का प्रशिक्षण संबंधित उद्योग के लिए विभाग द्वारा दिलाया जाएगा। फिर दो किस्तों में राशि उद्योग हेतु लाभार्थी को उद्योग धंधा शुरू करने के लिए मिलेंगे।
“अब बिहार के शिक्षित बेरोजगारों का, सपना होगा साकार।”
“सपनों की उड़ान में सरकार देगी, बेरोजगार के पंख में धार।।”
Facebook Comments