बिहार: स्टार्ट अप रीतराज सॉफ्टेक को मिला स्टार्ट अप इंडिया का प्रमाण पत्र

पटना:  बिहार पटना के उभरते बीपीओ रीतराज सॉफ्टेक को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, उद्योग और आंतरिक व्यापार विभाग, भारत सरकार द्वारा मिला स्टार्टअप इंडिया का मान्यता प्रमाण पत्र। रीत राज सॉफ्टेक के फाउंडर डॉक्टर रितेश कुमार ने फरवरी 2019 में बिहार के पटना में बीपीओ और आईटी सर्विसेज के संबंधित एक स्टार्टअप की शुरुआत की। उनके असीम मेहनत, प्रयास और उनकी टीम के द्वारा लगातार बेहतर काम के बदौलत भारतीय विकास योजना के अन्तर्गत उनके इस स्टार्टअप को स्टार्टअप_इंडिया में चयन किया गया और उन्हें भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा आज मान्यता प्रमाण पत्र भी सौंपा गया।

हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि बिहार राज्य के पटना  जिला के मसौढ़ी अनुमंडल के निवासी और रीतराज सॉफ्टेक के संस्थापक डॉक्टर रितेश कुमार जी के द्वारा आरंभ की गई स्टार्ट अप आने वाले दिनों में बिहार के अन्य छोटे छोटे शहरों में बीपीओ जैसा ही केंद्र खोलेंगे। जिसमें बिहारी युवाओं को रोजगार तथा बिहारी भाषा मैथिली , भोजपुरी ,मगही  बोलने वाले लोगों को रोजगार में ज्यादा प्राथमिकता मिलेगी। रीत राज सॉफ्टेक का प्रयास अपने बीपीओ क्लाइंट्स को लोकल वॉइस सपोर्ट के लिए प्रेरित करना है, ताकि बिहारी भाषाओं और बिहारी युवाओं को भी  सम्मान मिले।

इस प्रमाण पत्र के लिए वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आभारी हैं।

Facebook Comments