स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार जल्द आत्म निर्भर बनेगा: मंगल पांडेय
Date posted: 17 February 2021

पटना: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार जल्द ही आत्म निर्भर बनेगा। सरकार मरीजों को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कृत संकल्पित है। पाण्डेय आज राजा बाज़ार में मगध MRI का उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे।समारोह की अध्यक्ष्ता स्वामी केशवानंद जी महराज कुलपति बिहार सांस्कृतिक विद्यापीठ ने की।
पाण्डेय ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में मरीजों की सेवा करने के लिए निजी अस्पतालों के आगे आने का स्वागत करते हुए कहा कि सबको चिकित्सा सुविधा मिले इसके लिए आगे आने की जरूरत है। चिकित्सा के क्षेत्र में जांच का महत्व बहुत ही अधिक है।चिकित्सक जांच रिपोर्ट के आधार पर ही मरीजों का इलाज करते है। इस लिए जांच की गुणवत्ता आवश्यक है।सरकार के दर पर ही एम आर आई और सिटी स्कैन कराने के घोषणा का उन्होंने स्वागत किया।और आश्वाशन दिया कि ऐसे संस्थानों को सरकार हर सम्भव मदद प्रदान करेगा।
इस अवसर पर मगध हेल्थ केयर की निर्देशिका कुमारी ज्योति ने अतिथियों का स्वागत करते हुए घोषणा की कि उनका संस्थान सरकारी रेट पर एम आर आई व सिटी स्कैन के साथ विकलांग,दो साल के बच्चे के लिए चेकअप फ्री करेगी। साथ ही गरीब मरीजों का फ्री चेकअप प्रत्येक शनिवार को किया जायगा।
इस अवसर दीघा के विधायक संजीव चौरसिया,पूर्व विधायक ललन पासवान, मनोज लालदास मनु, वार्ड पार्षद दीपा रानी आदि ने अपने संबोधन में सरकारी रेट पर एम आर आई होने से कमज़ोर तबके के रोगियों को काफी सुविधा होगी।
Facebook Comments