बिकरू कांड: शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को सीएम योगी ने किया सम्मानित

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर बुधवार को कानपुर के बिकरू कांड में शहीद हुए सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों के परिवार को सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नौ शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि कानपुर के बिकरू कांड में शहीद पुलिस कर्मियों को 50 लाख के स्थान पर एक करोड़ रुपये दिए गए। योगी ने कहा कि अपराधियों में कानून का भय पैदा करना सरकार की प्राथमिकता है।

Facebook Comments