भाजपा और निगम दिल्ली की जनता के साथ हमेशा साये की तरह खड़ी है: आदेश

नई दिल्ली: प्रदेश में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए तीनों नगर निगम अपने सामुदायिक भवन और स्कूलों को कोरोना केंद्रों में बदलने को तैयार हैं। दिल्ली सरकार जिस तरह का उपयोग करना चाहे उसके लिए निगम हर सहयोग देगा। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा करते हुए कहा कि नगर निगम जनहित में दिल्ली सरकार के साथ सभी तरह के सहयोग करने को तैयार है। इतना ही नहीं निगमों ने अपने स्तर पर निगम अस्पतालों में 620 अतिरिक्त ऑक्सिजन बेड तैयार कर लिए हैं ताकि कोरोना की इस लड़ाई को और मजबूती से लड़ा जा सके।

तीनों निगमों के महापौर के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार अगर जरूरत समझे तो वो अपने अधिकार क्षेत्र के विद्यालयों और कॉलेज को भी क्वारंटाइन सेंटर में बदल दें। इसके अलावा इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन सिलेंडर की जगह इंसानों को जीवित रखने वाला क्रिमिक ऑक्सिजन सिलेंडर की अभी से व्यवस्था करनी शुरू कर देनी चाहिए। सम्मेलन में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जय प्रकश, पूर्वी दिल्ली नगर निगम निर्मल जैन, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की महापौर अनामिका मिथिलेश, प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख नवीन कुमार और प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती सारिका जैन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
आदेश गुप्ता ने कहा कि आप सरकार द्वारा शुक्रवार रात 10 बजे से लेकर सोमवार सुबह 6 बजे तक जो कर्फ्यू लगाया गया है, उस दौरान भी तीनों निगमों के अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह से सक्रिय रहेंगे। एक मेगा अभियान के तहत सभी निगम पार्षदों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने वार्ड को इस कर्फ्यू के दौरान सैनिटाइज करें और जहां जरूरत हो वहां निगम की गाड़ियां क्षेत्र में भेजी जाए ताकि जो कोरोना के मरीज घरों में हैं वहां से निकलने वाले कूड़े को निगम एकत्र कर सके। गुप्ता ने कहा कि फिलहाल दिल्ली में 140 निगम के टीकाकरण केंद्र हैं, लेकिन इनकी संख्या को बढ़ाया जाएगा ताकि एक बड़े स्तर पर टीकाकरण को अंजाम दिया जा सके।
आदेश गुप्ता ने डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारी और कोरोना वारियर्स को धन्यवाद देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने 10 हजार बेडो वाला भारत के सबसे बड़े कोविड-19 केयर सेंटर, सरदार पटेल कोविड-19 केयर सेंटर ऐंड हॉस्पिटल को फिर से निर्माण करने का आदेश दे दिया है ताकि दिल्ली में बेड को लेकर किसी प्रकार की अफरा-तफरी की स्थिति पैदा न हो। उन्होंने कहा कि निगम अपने स्तर पर पूरी तरह से अडिग है, लेकिन दिल्ली की जनता से मेरी प्रार्थना है कि वे मास्क पहने और दो गज दूरी को हमेशा बनाये रखे। भाजपा पूरी तरह जन सेवा में समर्पित है और हम जल्द ही इस महामारी को हराने में कामयाब होंगे यह हमारा पूर्ण विश्वास है। गुप्ता ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता लगातार पिछले कई दिनों से लोगों को टीकाकरण कराने के लिए जागरूकता अभियान चला रहे हैं और यह कार्य आगे भी करते रहेंगे।

Facebook Comments