भाजपा किसानों के सशक्तिकरण के लिए कटिबद्ध: जेपी नड्डा

नई दिल्ली:  केंद्रीय कैबिनेट की ओर से गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य(एफआरपी) बढ़ाकर 290 रुपये प्रति क्विंटल किए जाने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि इस निर्णय से देश के लगभग पांच करोड़ गन्ना किसानों और लगभग पांच लाख श्रमिकों को लाभ होगा।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कैबिनेट के निर्णय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा गन्ने के एफआरपी को बढ़ाकर अब तक के उच्चतम 290 रुपये प्रति क्विंटल किये जाने पर प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार। इस निर्णय से देश के लगभग 5 करोड़ गन्ना किसानों, उनके आश्रितों और लगभग 5 लाख श्रमिकों को लाभ होगा।

Facebook Comments