आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार जानी तय है: सुनील चौधरी

नोएडा: रविवार को समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक नोएडा के सेक्टर 33 स्थित अग्रसेन भवन में महानगर अध्यक्ष दीपक विग के नेतृत्व में हुई। इस दौरान संगठन विस्तार के साथ बूथ कमेटी के गठन आगामी चुनाव में सपा की जीत सुनिश्चित करने के साथ किसान आंदोलन के दौरान जेल गए समाजवादी साथियों को सम्मानित किया गया।

सपा महानगर अध्यक्ष दीपक  ने कहा कि अब विधानसभा चुनाव में कुछ माह का ही वक्त बचा है इसलिए सपा कार्यकर्ता अभी से कमर कस लें ,घर घर जाकर समाजवादी पार्टी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाने का काम करें, 70 परसेंट बूथ कमेटी का काम पूरा कर लिया गया है और बची हुई 30 परसेंट बूथ कमेटी का गठन भी जल्द से जल्द कर लिया जाए। जिससे हर घर तक समाजवादी पार्टी की नीतियों तक पहुंचाया जा सके। वहीं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी ने कहा की आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार जानी तय है।

प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था महिला सुरक्षा रोजगार किसानों की आवाज की अनदेखी कर रही है। सभी मुद्दे पर सरकार विफल साबित हुई है। प्रदेश का युवा वर्ग अब पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अपने नेता के रुप में देखना चाहता है। भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना चाहता है भाजपा झूठों की पार्टी है। इस मौके पर किसान आंदोलन के समर्थन के दौरान जेल गए सुनील चौधरी, श्रीपाल प्रधान, पुष्पेंद्र यादव, रवि यादव, अतुल यादव, राहुल यादव, विनोद यादव, अनिल पाल, बबली शर्मा को सम्मानित किया गया।

मंच का संचालन महासचिव शंभू प्रसाद पोखरियाल ने किया और कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में नोएडा में समाजवादी पार्टी बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी, वही व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बाबूलाल बंसल ने कहा कि वर्तमान सरकार से व्यापारी वर्ग बिल्कुल परेशान हैं, व्यापार व व्यापारी दोनों मरने के कगार पर पहुंच चुका है, इस दौरान महानगर अध्यक्ष दीपक विग ने स्वेता सिंह सेक्टर 25 से को समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलवाई आज मौजूद मुख्य लोगों में, दीपक विग, सुनील चौधरी,संजीव पुरी, दिलबर सिंह रावत, ओम प्रकाश यादव, गौरव चाचरा, शैलेंद्र बर्नवाल, शकील अहमद, शंभू प्रसाद पोखरियाल, दिनेश यादव, गौरव कुमार यादव, जय वीर बाबा, राकेश यादव, कुलदीप शर्मा,श्याम कुमार ,हीरा सिंह नेगी, रामवीर यादव, अरविंद चौहान जितेंद्र नागर , गुलशन अब्बास, संजय गुप्ता, सोनिया शर्मा, मुन्ना आलम, बाबूलाल बंसल ,राजेंद्र कुमार शर्मा ,कौशल्या भट्ट, अतुल यादव, गौरव सिंघल,राजीव श्रीवास्तव, वीर बहादुर, अब्दुल रज्जाक, गुड्डू शाह, अजीम जैदी, नदीम सैफी, साहिल चौधरी, मोहम्मद अफसर,  शालिनी ,रजनी, श्वेता, अरुण, रंजीत ,दीपक ,मुकेश ,कृपाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Facebook Comments