भाजपा ने किसान बिल को लेकर किये गए जागरूकता अभियान की समीक्षा बैठक की

नई दिल्ली: ग्रामीणों के साथ मिलकर भाजपा कृषि बिल पर लोगों में जागरूकता पर और तेजी से करेगी काम-महिला किसान पंचायत, ट्रैक्टर पूजन के अलावा आने वाले दिनों में नगाड़े के साथ रैली भी होगी। आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में किसान बिल को लेकर सप्ताह भर के दौरान किये गए कार्य व जागरूकता अभियान की समीक्षा बैठक हुई। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम और संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, सहित अन्य पदाधिकारी इसमें शामिल रहे।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अभियान के दौरान किये गए कार्य पर संतोष जताया, लेकिन इसमें और तेजी लाने के लिए सभी को पुरजोर तरीके से जुटने को कहा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में चूंकि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है और वह पंजाब के साथ-साथ हरियाणा व दिल्ली में भी किसान बिल के विरोध में प्रदर्शन करके किसानों को गुमराह करने में जुटे हैं। ऐसे में प्रदेश भाजपा इस तरह के दुष्प्रचार वाले मामलों पर करारा जवाब देने और किसानों को मोदी सरकार के कृषि विधेयक से होने वाले लाभ के बारे में सही जानकारी देने के लिए जागरुकता अभियान में तेजी लाए। 12 अक्तूबर के अलावा 16 व 19 अक्तूबर को भी इस संबंध में महिला किसान पंचायत, ट्रैक्टर पूजन व अन्य माध्यमों एवं सभा, चौपाल के जरिये किसानों को इस विधेयक के फायदे की पूरी जानकारी देने में जुटा जाए।
आदेश गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस व अन्य विरोधी दलों को जवाब देने को प्रदेश भाजपा और कार्यकर्ता ग्रामीण इलाकों में उसी पृष्ठभूमि के लोगों के साथ मिलकर नगाड़ा बजाते हुए विपक्ष को जवाब देंगे। नगाड़ा रैली में न केवल केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों और लोकहित में किये गए कार्य के बारे में बताया जाएगा। बल्कि किसानों को जानकारी देने को किसान अथवा ग्रामीण कार्यकर्ताओं के जरिये ही इलाके के लोगों में पार्टी संगठन अपनी बात को रखेंगे।

Facebook Comments