भाजपा कर रही सम्प्रदायकिता को बढ़ाने का कार्य: डॉ.अय्यूब सर्जन
Date posted: 20 October 2021
नोएडा: मुरादाबाद स्थित पार्टी कार्यालय का उद्धाटन करने पहुचे पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अय्यूब सर्जन का प्रदेश अध्यक्ष संजय गुर्जर के नेतृत्व में हजारों की संख्या में आये कार्यकर्ताओं ने गाजीपुर बॉर्डर,लाल कुँआ, डासना, मसूरी, हापुड़, गढ़ गजरौला,पखवाड़ा और मुरादाबाद में पुष्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया।वही ढोल नगाड़े एवं षुष्प वर्षा करके कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये।कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाँ अय्यूब ने कहा कि आज प्रदेश में गुंडाराज कायम हो चुका है।भाजपा सरकार अपनी मनमानी कर रही है।
भाजपा सरकार में कोई भी नही बचा।भाजपा मंत्री के बेटे खुलेआम किसानों को कुचलकर उन्हें मौत के घाट उतार रहे है।इसी मकसद से पीस पार्टी ने ये सम्पूर्ण स्वराज यात्रा निकाली जा रही है।ताकि हम इस यात्रा के माध्यम से ये बता कि भाजपा सिर्फ और सिर्फ सम्प्रदायकिता को बढ़ावा देती है।प्रदेश अध्यक्ष संजय गुर्जर ने अपने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी और अध्यक्ष की पहचान कार्यकर्ताओं से होती है। इसलिए आप सभी अपने कार्यशैली से समाज के हर व्यक्ति को सम्मान दें।पार्टी देश के मुसलमानों के साथ समाज के अति पिछड़ा और गरीब वर्गों की लड़ाई हमेशा लड़ती आ रही है।इसलिए डाँ अय्यूब के हाथों को मजबूत करते हुए नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में अपना योगदान दें।
इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नेकी महाराज,राष्ट्रीय महासचिव खुर्सीद आलम अहरवी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सैयद राशिद उमर मदनी,राष्ट्रीय प्रवक्ता शादाब चौहान,प्रदेश उपाध्यक्ष फारुख मेवाती,प्रदेश सचिव नईम मंसूरी,पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिवराज सिंह पंवार,पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महासचिव सुमित नागर, गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष फकरुदीन मेवाती,हापुड़ के अनवर कुरेशी,गाजियाबाद के हाजी नाजिम खान,शान प्रधान,रमेश गुर्जर आदि लोग मौजूद रहे।
Facebook Comments