भाजपा किसान मोर्चा के नोएडा महानगर अध्यक्ष ओमबीर अवाना का हुआ स्वागत
Date posted: 8 September 2021

नोएडा: भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के नवनियुक्त नोएडा महानगर अध्यक्ष ओमबीर अवाना का गांव कनावनी में जोरदार अभिनंदन एवं स्वागत किया गया।जिला अध्यक्ष का स्वागत गांव प्रधान के नेतृत्व में किया गया।गांव कनावनी में ग्राम वासियों नें पुष्प गुच्छ देकर व माला पहनाकर जिला अध्यक्ष ओमबीर अवाना का स्वागत किया।
अपने स्वागत से अभिभूत ओमबीर अवाना ने कार्यकर्ताओ के अभिवादन को स्वीकार करते हुए हर्ष व्यक्त किया।उसके बाद उन्होंने वहा मौजूद सभी कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ संगठन को मजबूत बनाने और जन-हित के लिए कार्य करने की बात कही।स्वागत समारोह में महानगर किसान मोर्चा के महामंत्री मुक्ता नन्द शर्मा , मंडल अध्यक्ष बबलू यादव अपनी समस्त टीम के साथ, प्रदीप शर्मा , प्रवीण नागर , प्रेम सिंह, लिखीराम शर्मा, जगदीश शर्मा, रघुनाथ नागर, घनेश्वर सिंह , महेश, राकेश , निर्मल , प्रवीण ,विक्रम, ब्रमपाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Facebook Comments