ग्रेटर नोएडा सीईओ से मिले भाजपा नेता महेंद्र सिंह नागर 

नोएडा: बसपा सरकार में अधिग्रहण करने के बाद जमीनों का लीजबैक का प्लान ठंडे बस्ते में पड़ गया है। किसी भी किसान का लीजबैक प्लान नहीं हो पाया है इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांवों की समस्या व बादलपुर में काफी लंबे अरसे से चल रहे विवाद को लेकर आज भाजपा के नेता और बादलपुर के निवासी महेंद्र सिंह नागर औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण से मिले भाजपा नेता महेंद्र सिंह नागर ने बताया की मंत्री के आदेश पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण से मिलकर क्षेत्र व ग्राम बादलपुर में जो कार्य रुके हुए है उन्हें लेकर आज गंभीरता के साथ बातचीत की |

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांवों व बादलपुर में लीजबैक का मामला काफी दिनों से अटका हुआ है वहां के किसान बहुत ही परेशान हैं जल्द ही लीजबैक व प्लाट आवंटन के निस्तारण को लेकर तथा गांवों में सामुदायिक केंद्र ना होने से वहां के निवासियों को अपने बच्चों के विवाह करने के लिए बाहर मैरिज होम बुक करने होते हैं।
 बादलपुर में सामुदायिक केंद्र को लेकर तथा खेलकूद का मैदान एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर चर्चा की गई ।
इन सभी को गंभीरता से सुन कर नरेंद्र भूषण ने पूर्ण आश्वासन दिया तथा जल्द ही बादलपुर में एक उच्च अधिकारियों का दल बादलपुर का निरीक्षण करेंगे।मूलभूत समस्याओं को लेकर जल्द ही निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया।इस मौके पर बादलपुर से भाजपा के मंडल महामंत्री प्रवीण नागर ,सुमित कसाना,अजब सिंह नागर ,आनंद भगत जी उपस्थित रहे।

Facebook Comments