जाति व धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही भाजपा: संजय गुर्जर
Date posted: 5 October 2021
नोएडा: गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति का अनावरण करना प्रदेश सरकार पर भारी पडता नजर आ रहा है।आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार ने कई जातियों को साधने के लिए कौशिश की।पहले कृषि बिल का विरोध कर रहे किसानों को रिझाने के लिए जाट राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर एक नई यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी।उसके बाद गुर्जर समाज को अपने पक्ष में करने के लिए गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति का अनावरण किया।लेकिन कुछ लोगों की करनी की वजह से पूरा गुर्जर समाज प्रदेश सरकार से खफा है।
भाजपा के लिए जाटों और गुर्जरों की नाराज़गी चुनौती तो बन गयी है, मगर सबसे बड़ी चुनौती यह है कि मुख्यमंत्री के राजपूत होने के बावजूद भी राजपूतों का निरंतर विरोध कर रहे है।इससे पता चलता है कि राजपूतों पर उनकी कितनी पकड़ है।
गुर्जर समाज के विषय पर बात करते हुये पीस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष संजय गुर्जर ने बताया कि पूरे देश मे गुर्जर 40 लाख से अधिक संख्या में है।जिसमें हिन्दू और मुस्लिम गुर्जर है। हिन्दू और मुस्लिम गुर्जरों में आपसी भाई चारा बहुत गजब का है।ये इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि जब गुर्जर समाज के ऊपर आंच आती है तो दोनों एकजुट होकर उस समस्या से लड़ते है।अब गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति पर विरोध के बाद हिन्दू गुर्जरों ने अपने अपने गावों में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की बोर्ड और मूर्ति लगनी शुरू कर दी है।जिसके बाद अब मुस्लिम गुर्जरों ने भी अपने गांवों में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज के बोर्ड और मूर्ति लगाने शुरु कर दिये है।इसे देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि देश में एक और क्रांति का उदय होगा।जिसके बाद मुस्लिम गुर्जर और हिन्दू गुर्जरों का गठबंधन देश मे साम्प्रदायिक ताकतों को नष्ट करके देश और समाज में धर्म और जाति के नाम पर लोगों को गुमराह करने वाली बीजेपी बेनकाब होगी।
बता दे कि बीजेपी जाति व धर्म के नाम पर लोगों को लडा़ना चाहती है जिसको पीस पार्टी किसी भी हाल मे सफल नही होने देगा।देश में धर्म और जाति के नाम पर विभाजनकारी गतिविधियाँ चला कर सत्ता हथियाने वाली बीजेपी के विरुद्ध पूरे देश मे एक नये जोशीलै व चमकीले सूर्य का उदय होगा जो देश मे बीजेपी रूपी अंधकार को समाप्त कर नया सवेरा लाएगा।इसलिये मेरा सभी मुस्लिम समाज के लोगों से अनुरोध है कि सब लामबन्द हो जाओ क्योंकि अब व्यवस्था बदलने का समय आ गया है।अभी नही तो फिर कभी नही।
Facebook Comments