लखनऊ में भाजपा सासंद के बेटे को बदमाशों ने गोली मारी, अस्पताल में भर्ती

लखनऊ:  भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष किशोर (30) को बुधवार तड़के लखनऊ के मंड़ियांव इलाके में बाइक सवार हमलावरों ने गोली मार दी। उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है और अभी बयान देने की हालत में नहीं हैं।

एडीसीपी नॉर्थ, प्राची सिंह के मुताबिक, आयुष बुधवार को तड़के करीब 2.45 बजे घर लौट रहे थे, जब बदमाशों ने उन पर गोलियां चला दीं। आयुष के हाथ और सीने में गोली लगी, जबकि बदमाश भाग गए। एडीसीपी प्राची सिंह ने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों की तलाश कर रही है।

Facebook Comments