भाजपा ने एन.सी.आर. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के गठन का किया स्वागत

नई दिल्ली:  प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए आयोग गठित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वन एवं पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि अब दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण की अच्छे ढंग से रोकथाम हो सकेगी।

लोकसभा में कल इस विधेयक को मंजूरी मिली थी। श्री गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में पिछले कई वर्षों से वायु प्रदूषण बढ़ने के कारणों में बढ़ता यातायात, औद्योगिक प्रदूषण और जैविक कचरे को जलाना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि इस तरह की समस्याओं से अब बेहतर ढंग से निपटा जा सकेगा क्योंकि आयोग का गठन इसी उद्देश्य से किया गया है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण बड़ी चिंता का विषय रहा है। इसके कारणों की निगरानी रखने और उनके समाधान के लिए योजनाओं को विकसित करने और उन्हें लागू करने में अब आसानी होगी।  उन्होंने कहा कि पराली जलाने, यातायात प्रदूषण, धूल और जैव कचरे को जलाने के लिए एक तंत्र की कमी थी जिसे अब आयोग पूरा करेगा।
श्री गुप्ता ने कहा कि अभी तक इस क्षेत्र में प्रदूषण की समस्या के हल के लिए कोई एक तंत्र नहीं था इसलिए अब केंद्र और संबंधित राज्यों और स्थानीय निकायों के सहयोग से एन.सी.आर. को प्रदूषण से मुक्त करने के ठोस उपाय करना संभव हो सकेगा।

Facebook Comments