भाजपा पूर्वांचल मोर्चा दिल्ली ने रक्तदान शिविर वेलकम में किया आयोजित
Date posted: 2 June 2021
नई दिल्ली: भाजपा पूर्वांचल मोर्चा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष कौशल मिश्रा ने सेवा ही संगठन के संकल्प को पूरा करते हुए श्रीराम मंदिर, वेलकम में रक्तदान शिविर आयोजित किया। शुभारंभ प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा व मोर्चा अध्यक्ष कौशल मिश्रा ने भारत माता के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर किया। मौके पर नवीन शाहदरा जिला अध्यक्ष मास्टर विनोद, उत्तर पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन गोयल, मयूर विहार जिलाध्यक्ष विनोद बछेती, महापौर निर्मल जैन, विधायक अजय महावर, नेता सदन प्रवेश वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता बृजेश राय, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष ओझा, प्रदेश स्वच्छता प्रमुख एस राहुल, पार्षद रेखा सिन्हा, अनुपम पांडे, हवलदार सिंह, अमरेन्द्र शर्मा, मुरली मुखर्जी, रामसेवक साहू, गजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
स्वैच्छिक रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए कौशल मिश्रा ने कहा कि हर तीन माह में एक बार रक्तदान करना चाहिए। इससे शरीर में आयरन की मात्रा ठीक बनी रहती है। जिसके कारण दिल संबंधी बीमारियां नहीं होती है। रक्त दान करने से शरीर में खून के नए कण बनते है और स्वास्थ्य सही रहेगा।
रक्तदाताओं को प्रेरित करते हुए कहा की रक्तदान ही है, जो न केवल किसी जरूरतमंद का जीवन बचाता है बल्कि जिंदगी बचाकर उस परिवार के जीवन में खुशियों के ढेरों रंग भी भरता है।
मोर्चा अध्यक्ष कौशल मिश्रा ने बताया कि इस शिविर में दो लोकसभा उत्तर पूर्व व पूर्वी दिल्ली की चार जिलो नवीन शाहदरा, उत्तर पूर्व, शाहदरा एवं मयूर विहार जिले के अपेक्षित कार्यकर्ताओ ने भारी संख्या में रक्तदान किया। रक्तदाताओं को जूस व फल भी वितरित किए गए। इसी तरह मोर्चे के द्वारा दिल्ली के सभी जिलों व लोकसभा में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।
Facebook Comments