कृषि कानूनों पर जिद्दी और घमंडी रवैया छोड़े भाजपा: कांग्रेस
Date posted: 10 January 2021

नई दिल्ली: कांग्रेस ने तीन नए कृषि कानूनों पर भाजपा पर जिद्दी और घमंडी रवैया अपनाने का आरोप लगाया है और कहा है कि किसानों की मांग के अनुसार इन कानूनों को रद्द कर देना चाहिए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 2015 में संसद में कृषि मुद्दों पर भाषण का एक पुराना वीडियो ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा था कि किसानों की भूमि महंगी हो रही है, और सरकार किसानों को कमजोर बना रही है।
विपक्षी दल द्वारा 15 जनवरी को पूरे भारत में राजभवन में विरोध प्रदर्शन करने के फैसले के एक दिन बाद कांग्रेस की टिप्पणी आई।
पार्टी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को कहा, कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने फैसला किया है कि आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में पार्टी अपने कार्यालयों में 15 जनवरी को ‘किसान अधिकार दिवस’ का आयोजन करेगी और सभी राज्यों की राजधानियों में राजभवन का घेराव भी करेगी।
Facebook Comments