भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने खिलाड़ियों के बीच वितरित की पुस्तिका

पटना: भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश के द्वारा पटना के शाखा मैदान में क्रिकेट कैम्प में उदीयमान खिलाड़ियों के बीच खेल एवं खिलाड़ियों के लिए एनडीए सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी से संबंधित पुस्तक का वितरण प्रदेश संयोजक सतीश राजू के नेतृत्व में किया। इसके उपरांत बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर खेल के मैदान से नारा दिया कि “खिलाड़ी है तैयार-आत्मनिर्भर बिहार”।

राजू ने आगे कहा कि क्रीड़ा प्रकोष्ठ इस पुस्तक को लेकर प्रखंड स्तर तक जाएगा और खिलाड़ी एवं उनके परिवार को पुस्तिका के माध्यम से बताने का काम करेगी कि केंद्र एवं राज्य सरकारें खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। प्रदेश के सह-संयोजक बीरेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार एवं केंद्र सरकार खिलाड़ियों के विकास एवं उनके उत्थान के लिए सदैव प्रयासरत है उनके स्वास्थ्य के लिए “फिट इंडिया मूवमेन्ट” सरीखे कार्यक्रम चला रही है। वहीं प्रदेश प्रवक्ता सुमीत श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी सरकार ने खेल कोटे से नौकरियाँ में खिलाड़ियों की बहाली बिहार में पुनः चालू की है। आखिरी बहाली खेल कोटे से 1985 में हुई थी। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. रितेश कुमार, पटना महानगर संयोजक सुमित शर्मा, सह-संयोजक संतोष कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Facebook Comments