मंत्रालय में खेल को जोड़ने के लिए भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने उप-मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
Date posted: 17 February 2021

पटना: भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू के नेतृत्व में आज बिहार सरकार के उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से मिल खेल आयोग के गठन एवं खेल को कला संस्कृति एवं युवा विभाग में शामिल करने की मांग हेतु ज्ञापन सौंपा। विदित हो कि इसके पूर्व में भी प्रदेश संयोजक की जिम्मेदारी संभालने के उपरांत प्रदेश संयोजक ने तत्कालीन विभागीय मंत्री प्रमोद कुमार से भी इस मांग को लेकर ज्ञापन देने का काम किया था।
बिहार विधानसभा चुनाव के उपरांत पुनः एक बार प्रदेश संयोजक सतीश राजू के नेतृत्व में क्रीड़ा प्रकोष्ठ की टीम ने उस समय के विभागीय मंत्री मंगल पांडेय जी को ज्ञापन देने का काम किया था जिसके बाद मंत्री त्वरित करते हुए खेल आयोग के गठन की मांग की फ़ाइल को आगे बढ़ाने का काम किया था। इस विषय को लेकर प्रदेश संयोजक सतीश राजू जी ने बिहार सरकार के उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद जी से मिल खेल आयोग के गठन के लिए विस्तार से अपना पक्ष रखा जिस पर उप-मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश संयोजक जी को आश्वस्त किया कि खेल को कला संस्कृति एवं युवा मंत्रालय से जोड़ने हेतु उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से चर्चा हुई है, इस बजट सत्र के बाद खेल आयोग का गठन करने की प्रक्रिया को चालू कर दी जाएगी।
आज पुनः खेल आयोग के गठन की मांग पर उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को ज्ञापन दिया और साथ हीं यह मांग किया अभी तक यह विभाग कला संस्कृति एवं युवा विभाग के नाम से जाना जाता है इसको कला संस्कृति,खेल एवं युवा विभाग किया जाये। प्रतिनिधिमंडल में सह संयोजक राजेश यादव, मुकेश पासवान, बीरेंद्र कुमार, प्रवक्ता राजीव रंजन यादव, क्षेत्रीय प्रभारी जयप्रकाश मेहता, आनंद कुमार सिन्हा, अनिल पासवान, कोषाध्यक्ष डॉ रितेश कुमार,सुमित झा, रमेश गुप्ता,संजय गुप्ता, पटना ग्रामीण के संयोजक शिवम कुमार, सह संयोजक राहुल राज सहित अनेको लोग उपस्थित रहे।
Facebook Comments