केरल में 115 सीटों पर लड़ेगी BJP, चुनाव समिति ने तय किए प्रत्याशियों के नाम
Date posted: 14 March 2021

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केरल में कुल 115 विधानसभा सीटों पर जहां खुद चुनाव लड़ेगी वहीं सहयोगी दल के लिए 25 सीटें दी है। राज्य में कुल 140 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैल को मतदान होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शनिवार को देर रात 11.30 बजे तक भाजपा मुख्यालय पर चली बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगी।
रविवार को उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है। भाजपा मुख्यालय पर केंद्रीय चुनाव समिति की केरल को लेकर बैठक खत्म होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने बताया कि पार्टी ने राज्य में 115 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। 25 सीट सहयोगी दल के लिए छोड़ी गई है। मेट्रोमैन ई श्रीधरन की उम्मीदवारी पर भी बैठक में चर्चा हुई।
Facebook Comments