भाजपा डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयन्ती पर करेगी वृक्षारोपण

लखनऊ:  भारतीय जनता पार्टी डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयन्ती पर हर बूथ पर श्रद्धासुमन अर्पित करेगी, इसके साथ ही पार्टी के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर वृक्षारोपण करके शस्य श्यामला धरती का संदेश लेकर जनमानस को वृक्षारोपण कार्यक्रम से जोडेगें। कल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह लखनऊ जनपद में बूथ पर पहुंचकर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धाजंलि अर्पित करके वृक्षारोपण करेगें। प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्र, जिला, मण्डल सेक्टर तथा बूथ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शारीरिक दूरी के नियम का पालन करते हुए डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयन्ती पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए एक भारत, श्रेष्ठ भारत का जय घोष करेगें।

भारतीय जनता पार्टी कार्यक्रमों व अभियानों के माध्यम से गरीब, शोषित, वंचित वर्ग के बीच सेवा कार्य, समरसता, राष्ट्र की एकता-अखण्डता एवं अक्षुण्यता के भाव संचार के लिए जनजागरण तथा पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के कार्य बूथ स्तर पर करती है। इसीक्रम में कल 6 जुलाई को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयन्ती पर पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि व आयोग, निगम के अध्यक्ष एवं सदस्य जनसहभागिता के साथ कोरोना संकट काल में शासन एवं प्रशासन की गाइड लाइन के अनुरूप मास्क, सैनिटाइजर व शारीरिक दूरी के नियम का पालन करते हुए हर बूथ पर श्रद्धाजंलि अर्पित करेगें। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के राष्ट्रीय, सामाजिक व नैतिक दायित्व के तहत पार्टी बूथ स्तर पर वृक्षारोपण करेगी तथा इस पुनीत कार्य में समाज को भी जोडेगी।

Facebook Comments