भाजपा उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह करेंगे उप्र में पार्टी के अभियानों की समीक्षा

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह जी कल 31 मई से दो दिवसीय प्रवास पर राजधानी लखनऊ में रहेंगे। पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह 31 मई व 1 जून को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रवास पर रहेंगे।

उन्होंने बताया कि प्रवास के दौरान प्रदेश में कोरोना काल में प्रारंभ की गई हेल्प डेस्क तथा अन्य सेवा कार्यों की समीक्षा के साथ संगठन के विगत कार्यक्रम एवं अभियानों की समीक्षा करके आवश्यक मार्गदर्शन करेंगे।

Facebook Comments