17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक “सेवा पखवाड़ा” मनाएगी भाजपा
Date posted: 14 September 2024
न्यूज सर्कल संवाददाता : भारतीय जनता पार्टी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी यह जानकारी देते हुए भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कार्यालय मंत्री अभय कुमार सिंह ने बताया कि 17 सितंबर को विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिवस है.
देश में सेवा परमो धर्म को चरितार्थ करते हुए समाज के गरीब शोषित एवं वंचित वर्गों के उत्थान हेतु अनेक उल्लेखनीय कार्य माननीय प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में हो रहा है किसान कल्याण को प्राथमिकता के साथ-साथ अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के सर्वांगीण विकास हेतु मोदी सरकार द्वारा अनेक ऐतिहासिक कार्य किये जा रहे हैं l
श्री सिंह ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन महामंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे l
17 सितंबर को पूरे प्रदेश में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा जिसमें प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान भूपेंद्र चौधरी जी सहित प्रदेश सरकार के मंत्रीगण एवं प्रदेश भाजपा के समस्त पदाधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि भाग लेंगे l
17 से 19 सितंबर को सभी जिलों में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा, रक्तदान शिविरों का आयोजन मुख्य रूप से भाजपा युवा मोर्चा द्वारा किया जाएगा l
18 सितंबर से 24 सितंबर तक स्कूल एवं अस्पताल परिसरों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा l 23 सितंबर को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में निशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा l
सेवा पखवाड़ा के दौरान प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर 15 दिनों तक माननीय प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व एवं उपलब्धियां की एक सचित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा l
इस दौरान कला और ड्राइंग प्रतियोगिताएं, रंगोली प्रतियोगिताएं, भाषण और निबंध की प्रतियोगिताएं, आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत व वोकल फॉर लोकल एवं प्रश्नोत्तरी पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा l
17 सितंबर से 2 अक्टूबर के मध्य बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाकर एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत अधिक से अधिक पेड़ लगाने का भी संकल्प है l
25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर प्रतेक बूथ पर पुष्पांजलि सभा का आयोजन होगा एवं उनकी जयंती पर प्रत्येक बूथ पर न्यूनतम 100 सदस्य बनाने का लक्ष्य भी रखा गया है l
2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती मनाने के साथ स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा एवं कम से कम एक खादी का कपड़ा खरीदने का आह्वान प्रत्येक व्यक्ति से किया जाएगा l
Facebook Comments