भाजपा किसानों से दूध और जलेबी के साथ बजट पर करेगी चर्चा

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी दूध-जलेबी के साथ किसानों से आत्मनिर्भर बजट पर चर्चा करेगी और उन्हें बजट में किसानों के लिए किए गए प्रावधानों की जानकारी देगी। इसके लिए गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर, राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता सुंधाशु त्रिवेदी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक प्रदेश किसान मोर्चा अध्यक्ष विनोद सहरावत होंगे।

विनोद सहरावत ने बताया कि दूध-जलेबी पर होने वाले इस अनुठे सम्मेलन में दिल्ली के सभी गांवों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर बजट में केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में लागू की गई योजनाओं से किसानों की आय में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। चाहे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हो, किसान सम्मान निधि योजना या मिट्टी जांच कार्ड के तहत करोड़ों किसानों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। सरकार का लक्ष्य किसानों की आय दोगुना करना है जिसके चलते फसलों की खरीद में लगातार वृद्धि हो रही है व नए मार्केट खोले जाने के कदम उठाये जा रहे हैं। मोदी सरकार के दिल में गांव और किसान हैं और सरकार किसानों के हित मे हर सम्भव काम करने मे जुटी है।

Facebook Comments